आपको हमारी पिछली पोस्ट Spoken Rules की काफी पसंद आयी। ये पोस्ट उसी पोस्ट का अगला भाग है जिसमें हमने आपके लिए grammar के उलझे हुये नियमों को आसान एवं English Speaking के लिए सुविधाजनक बनाने के लिये Spoken Rules में बदल दिया है। इस बात में कोई मत नहीं कि ये spoken English के Golden rules है, जबकि हमारा Experience है कि हमने देखा है कि कई English speaker तो केवल यही Spoken Rules सीखकर ही बेहतर English Speaking करने लगे तभी तो हम इन Rules के लिए कहते भी है कि इनको सीख डाला तो लाइफ झिंगालाला (‘Inko sikh dala toh life jingalala’)

तो इन Golden Spoken Rules को memorize कीजिये और Practice कीजिये English Speaking की।
इन Spoken Rules में क्या है ?
इस आर्टिकल में हमने grammar संबंधित Rules को शामिल किया है जो की Generally, English Speaking में Use होते है।ध्यान दे यहां हम यह मानकर चल रहे है की आपको Sentences Types के बारे में पता है इसलिए हमने generally, Spoken Rules के केवल Affirmative Sentences ही use कर रहें है आप इन सभी rules के Negetive , interrogative एवं other Types के Sentences भी बना सकते है।
यदि आपको English Sentence Types से संबंधित Confusion हो तो पहले हमारी ये पोस्ट पढे- English Sentence बनाना सीखे शुरुआत से English Sentence के बेसिक हेतु ये भी देखे English Sentence का Basic Knowledge
पूर्व की पोस्ट – 7 Great Spoken Rules Public Speakers
इस पोस्ट में हमने पूर्व पोस्ट को ही आगे बढ़ाते हुये नंबर को Serial Number ही रखा है जो की rule No. 8-17 (10 rules) है तो चलिये प्रत्येक को सीखना शुरू करते है –
Spoken Rule – 8 @ let
जब हिन्दी के वाक्य की क्रिया के बाद ना, ने, नी आकर दो आए ।
Let + objective case + V1 + object
Subject | Objective Case | Subject | Objective Case |
---|---|---|---|
I मै | Me मुझे | He वह | Him उसे (पुरुष) |
You तुम | You तुम | She वह | Her उसे (स्त्री) |
They वे | Them उन्हें | It वह (निर्जीव) | it वह (निर्जीव) |
We हम | Us हम | Name नाम | Name नाम |
Example
- उन्हें अपना कर्त्तव्य पूरा करने दो । Let them accomplish their duty.
- बच्चों को अंग्रेजी सीखने दो । Let children learn English.
- कृपया मुझे जाने दो । Please Let me go.
- मुझे क्रिकेट खेलने दो । Let me play cricket.
- मुझे अपना काम करने दो । Let me do my work.
- उसे वह करने दो जो वह चाहता है । Let him do what he wants.
Spoken Rule – 9 @ don’t let
जब हिन्दी के वाक्य में ‘मत’ शब्द आए उसके बाद क्रिया के साथ ना, ने, नी आकर ‘दो’ आए अर्थात् above Sentences negative बनाने हो तो-
Don’t + Let + objective case + V1 + object
Example
- उन्हें अपना कर्त्तव्य पूरा मत करने दो । don’t let them accomplish their duty.
- बच्चों को अंग्रेजी मत सीखने दो । don’t let children learn English.
- उसे जाने मत दो । don’t let him go.
- मुझे निराश मत करना । Don’t let me down. (इस famous लाइन को The Chainsmokers song में सभी ने सुना)
- किसी को भी अपने साथ बदतमीजी से बात न करने दें । Do not let anyone talk rudely with you.
Spoken Rule – 10 @ started
जब हिन्दी के वाक्य में क्रिया के अंत में ना, ने, नी आकर लगा, लगी, लगे आए । {वो तो सुना ही होगा ना आपने लगा,लगा,लगा रे}
S + began + to + V1 + Object. या S + started + V1 ing + Object
Example –
- जादूगर जादू दिखाने लगा । The magician began to perform magic. ‘Or’ the magician started doing magic.
- वह मुस्कुराने लगा । he began to smile. ‘Or’ he started smiling.
- वे झगड़ा करने लगे । They began to quarrel. ‘Or’ they started fighting.
- पानी बरसने लगा । it began to rain. ‘Or’ it started raining.
नोट: यह वास्तव में Simple Past Tense के sentences है। begin का अर्थ होता है- शुरू करना यहाँ began (2nd form of begin) का अर्थ है- शुरू किया। इसी प्रकार verb started भी start (शुरुआत करना) का second form है।
यह भी जाने👉 simple past टेन्स है क्या बला ? 💯 verb forms की लिस्ट रट लो आज ही
Spoken Rule – 11 @ continued
जब हिन्दी के वाक्य में क्रिया के अंत में ता, ते, ती आकर रहा, रही, रहे आए तो अंग्रेजी में अनुवाद हेतु सूत्र ।
Subject + continued + to + V1 + O
Example –
- वे पुलिस को सूचनाये देते रहे । They continued to give information to the police.
- सैनिक दुष्मनो से लड़ते रहे । Soldiers continued to fight with the enemy.
- रावण योजना बनाता रहा । Ravana continued to make a plan.
नोट: यह भी Simple Past Tense के ही sentences है। Continue का अर्थ होता है- लगातार जारी रहना यहाँ past होने के कारण हमने verb के 2nd form continued का use किया है जिसका अर्थ होगा कि काम लगातार past में जारी रहा।
Spoken Rule – 12 @ gonna
जब हिन्दी के वाक्य में ना, ने, नी आकर वाला, वाली, वाले आकर है, हॅूं, हो आए ।
Subject + is/am/are + about to / going to + V1 + O
Example –
- वह तुम्हे धोखा देने वाली है । She is about to cheat on you. ‘Or’ she is going to cheat on you.
- वे अमेरिका जाने वाले हैं । They are about to go to America.
- वर्षा होने वाली है । It is about to rain. ‘Or’ it’s going to rain.
- मेरी उससे शादी होने वाली है । I am going to marry her.
- रावण मरने वाला है । Ravana is about to die.
- वह हारने वाला है । He is going to lose.
- मै उसे जान से मारने वाला हूं । I’m going to kill him.
नोट- यहाँ speaking time – going to को short में Goanna भी कहा जाता है।
Spoken Rule – 13 @ Past about to
जब हिन्दी के वाक्य में क्रिया के अंत में ना, ने, नी आकर वाला, वाली, वाले आकर था, थे, थी आए । यह Spoken Rule 12 का past form है ।
Subject + was / were + about to / going to + V1 + O
Example –
- परी बच्चों से मिलने वाली थी । angel was about to meet the kids.
- मैं अपना बंगला बेचने वाला था। I was about to sell my bungalow.
- मै उसे मारने ही वाला था । I was about to kill him.
- मैच खत्म होने ही वाला था। The match was about to end.
- मैं यह कहने ही वाला था । I was about to say that.
- वे कानूनी अलगाव की घोषणा करने वाले थे। They were about to announce a legal separation.
- वे उसे दफनाने वाले थे । They were about to bury her.
- वह मरने ही वाला था । He was about to die.
Spoken Rule – 14 @ Future about to
जब हिन्दी के वाक्य में क्रिया के अंत मे ना, ने, नी आकर वाला, वाली, वाले आकर होगा, होगी, होंगे आए । यह Spoken Rule 12 का future form है ।
Subject + will / shall + be + about to + V1 + O
Example –
- प्रधानमंत्री भाषण देने वाले होंगे । The prime minister will be about to deliver a speech.
- किसान बीज बोने वाला होगा । The farmer will be about to sow seeds.
- अपराधी अपना अपराध कबूल करने वाला होगा । The criminal will be about to confess his crime.
- आप अपने अपराध को संभालने वाले होंगे । you will be about to handle your guilt.
Spoken Rule – 15 @ want
जब हिन्दी के वाक्य की ‘संज्ञा’ के बाद ‘चाहिए’ आए तो अंग्रेजी में अनुवाद हेतु सूत्र –
S + want / wants + noun + O
Example –
- मुझे सफलता चाहिए । I want success.
- उसको बेशुमार दौलत चाहिए । He wants countless wealth.
- बच्चों को गुब्बारा चाहिए । Children want balloons.
नोट: यह वास्तव में Simple Present Tense के sentences है। हमें पता है कि Simple Present Tense में Affirmative मे subject Singular होने पर verb मे s या es आता है इसलिए wants का use हो रहा।
अधिक जानकारी के लिए पढे – Simple Present टेन्स की कहानी
Spoken Rule – 16 @ wanted
जब हिन्दी के वाक्य में ‘संज्ञा’ के बाद ‘चाहिए था’ आए तो अंग्रेजी में अनुवाद हेतु सूत्र –
S + wanted + noun + O
Example –
- छात्रों को छुट्टी चाहिए थी। Students wanted a holiday.
- भिखारी को भोजन चाहिये था । The beggar wanted food
- मुझे तुम चाहिये हो । I wanted you.
नोट: यह Simple Past Tense के sentences है। यह rule No. 16 का ही Past form है। want का अर्थ होता है- चाहना यहाँ wanted (2nd form of want) का अर्थ है- चाहा।
Spoken Rule – 17 @ would like
जब हिन्दी के वाक्य की क्रिया के अंत में ‘ना, ने, नी’ आकर ‘चाहुँगा, चाहुँगी, चाहेंगें’ आए तो अंग्रेजी अनुवाद हेतु सूत्र ।
Subject + would + like + to + V1 + O
Example –
- मैं आपको देखना चाहूँगा । I would like to see you.
- वह एक अच्छा नेता बनना चाहेगा। He would like to be a good leader.
- आकांक्षा अपने विचार व्यक्त करना चाहेगी । Akanksha would like to express her views.
- वह राई का पहाड़ नही बनाना चाहेगी । She would not like to make a mountain of a mole hill.
- मैं एक गिलास पानी चाहूंगा । I would like a glass of water.
- हम एक ब्रेक चाहेंगे । We would like a break.
- मुझे एक कप चाय चाहिए । I would like a cup of tea.
- मैं चाय पीना चाहूंगा । I would like to drink tea.
नोट- would like का use ज्यादा polite way में या formally offer में want के synonym के रूप में use किया जाता है। यदि sentence में कोई Noun / Pronoun के विषय में पूछना हो तो would like के बाद Direct वह Noun / Pronoun आता है वही यदि Sentence में verb की बात हो तो would like to के बाद verb आती है।
To be continued… (‘Picture abhi baaki hai mere dost!’)
Spoken Rules का अगला भाग
इन्हे भी पढे 👉 Spoken rule’s Main Page 🔰 All Tenses 🔰 Speaking Tips