7 Great Spoken Rules Public Speakers (इनको सीख डाला तो इंग्लिश होगी झिंगालाला) part-1

जब भी English Speaking की बात आती है तो हमें टेंशन होती है ग्रामर की जो की काफी confusing है। इसी को आसान बनाने के लिए हमने Spoken Rules बनाये है जो की सीखना और याद रखना ना की सिर्फ बहुत आसान है, बल्कि आप इनका इस्तेमाल करके अपनी Daily-Life में आसानी से English Conversation भी कर पाएंगे। ये लाइने वास्तव में इन रुल्स को Perfect बयां करती है कि – इनको सीख डाला तो लाइफ झिंगालाला (‘Inko sikh dala toh life jingalala’) तो इन Golden Spoken Rules को memorize कीजिये और Practice कीजिये English Speaking की।

spoken rules
grammar rule’s

Spoken Rule’s क्या है ?

हमारा मकसद है English Speaking को आसान बनाना और आपको English बोलना सिखाना । इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने English Phrases एवं Grammar को जोड़कर कुछ Spoken English के Rules बनाये है जो की आपकी spoken में चार चाँद लगा देंगे (will make a splash)। ये रूल्स लगभग 100 के आसपास है जो की आपको हमारे continue Pages पर मिलेंगे आपको सभी रुल्स को सीखते हुए speaking में Use करना है। तो चलिए इन्हे सीखने की शुरुआत करते है –

Spoken Rule – 1 @ Order

जब हिन्दी के वाक्य की क्रिया के अंत में ‘ओ’ या ‘ना’ आए तो अंग्रेजी में अनुवाद हेतु सू़त्र –

    V1 + Object

Example –

1- तुम्हारा पेन देना । Give your pen.

2- वहां जाओ । Go there.     

3- दरवाजा खोलना । Open the door.

नोट:- जब Direct English में verb कही जाये तो वह ऑर्डर होती है मतलब इंग्लिश बोलना कितना है आसान , बस आपको सीधे verb का first form कहना है और कुछ नहीं तथा सामने वाले के लिए वह order (निर्देश) होगा।

जैसे – Speak – बोलो , listen – सुनो , listen to me – मुझे सुनो , listen carefully – ध्यान से सुनो

इसे आज ही रट लो👉 Verb-List

4- रुको । Stop

5- खड़े हो जाओ । Stand Up.

6- सावधान रहो । Be Careful.

7- यहा से बाहर निकल जाओ । Get Out From Here.

8- यहा इंतेजार करो। Wait Here.

9- चले जाओ । Go Away.

10- ठीक से साफ करो । Clean Properly.

11- धीरे चलो । Walk slowly.

12- सब खड़े हो जाओ । Everybody Stand Up.

13- हमेशा याद रखें । Always Remember.

14- आगे बढ़ो या आप शुरू करें । go ahead.

15- उसके चेहरे पर दरवाजा बंद करो । Shut The Door In His Face.

16- इसके बारे में सोचो । Think about It.

17- बाहर प्रतीक्षा करें । Wait Outside.

18- टीवी चलाएं । Turn on the TV.

19- मेरी तरफ देखो । Look at me.

20- धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलो । speak fluent English.

21- अपने काम से काम रखो । mind your own business.

22- प्रश्न हल करो । solve the question.

Spoken Rule – 2 @ Request

जब हिन्दी के वाक्य ‘कृपया’ शब्द से शुरू हो तथा वाक्य की क्रिया के अंत में ‘ओ’ या ‘ना’ आए तो अंग्रेजी में अनुवाद हेतु सू़त्र –

  Please + V1 + Object

Example –

1- कृपया तुम्हारा पेन देना । please Give your pen.

2- कृपया वहां जाना । please Go there.

नोट:- यदि English में Request कर कुछ कहना हो तो rule-1 के Sentences में Please लगा कह देते है और कुछ नहीं। मतलब यदि Direct verb कही जाये तो वह ऑर्डर होती है और उसे Request (अनुरोध/निवेदन) में बदलना हो तो सेन्टन्स के आगे Please लगा दे बस।

जैसे – Please listen – कृपया सुनो , please listen to me – कृपया मुझे सुनो , please listen carefully – कृपया ध्यान से सुनो

3- कृपया मेरी मदद करें । please help me.

4- कृपया प्रतीक्षा करें । please wait.

5- कृपया अंदर आएं । please come in.

6- कृपया दरवाज़ा बंद करें । please close the door.

7- कृपया बैठ जाओ । please sit down.

8- कृपया अपने हाथ ऊपर उठाएं । raise your hands please.

9- बोर्ड पर कृपया देखो । look at the board, please.

10- कृपया शांत रहें । please be quiet.

(Please remember- Quiet क्वाइट means शांत , Quite क्वायट means अत्यंत/पूरी तरह से , Quit क्विअट means छोड़ना)

11- कृपया ध्यान दें । please pay attention.

12- कृपया संपर्क में रहना । please keep in touch.

13- कृपया पास रहें । please stay close.

14- कृपया पृष्ठ पलटें । please turn the page.

15- अपना ख्याल रखना । please take care of yourself.

16- कृपया कुछ देर इंतज़ार करें । please wait a moment.

17- कृपया इसे लिखिए । please write it down.

18- कृपया मुझे जाने की अनुमति दें । please allow me to go.

Spoken Rule – 3 @ Don’t

जब हिन्दी के वाक्य में ‘मत’ शब्द आए ।

 Don’t + V1 + Object

Example

1- मुझे तंग मत करो । don’t disturb me.

2- किसी को गाली मत दो । don’t abuse anyone.

3- कक्षा में मत चिल्लाओे । don’t shout in class.

नोट:- यदि English में हमे किसी काम को करने की मनाही करनी हो तो हम verb के साथ don’t या never का use करते है जहा don’t का मतलब होता है ‘अभी नहीं’ वही never का meaning होता है ‘कभी नहीं’ ।

4- धूम्रपान मत करो । don’t smoke.

5- मुझे तंग मत करो । don’t tease me.

6- चिंता मत करो । don’t worry.

7- हिम्मत मत हारो । don’t give up.

8- मेरा भरोसा मत तोड़ो । don’t break my trust.

9- इसे मत तोड़ो । don’t break it.

10- समय बर्बाद मत करो । don’t waste time.

11- मुस्कुराना मत भूलना । don’t forget to smile.

12- मुझे परेशान मत करो । don’t bother me.

13- शोर ना करें । don’t make noise.

14- धोखा मत करो । don’t cheat.

15- गलत ढंग से मत खेलों । don’t play foul.

16- हिलना मत । don’t move.

17- झूठ मत बोलो । don’t tell a lie.

18- पता नहीं । don’t know.

19- फूल मत तोड़ो । don’t pluck flowers.

20- ऐसा मत करो । don’t do this.

21- ज्यादा मत सोचो । don’t think much.

Spoken Rule – 4 @ Never

जब हिन्दी के वाक्य में ‘कभी मत’ या ‘कभी नहीं’ शब्द आए।

Never + V1 + Object

Example –

1- कभी किसी को चोट मत पहुचाना । never hurt anyone.

2- कभी किसी गरीब को धोखा मत दो । never cheat any poor.

3- कभी अपने मित्रों से झूठ नहीं बोलना । never lie to your friends.

4- कोई बात नहीं । never mind.

5- बिना टिकट यात्रा कभी नहीं करें । never travel without ticket.

Spoken Rule – 5 @ Let’s

जब हिन्दी के वाक्य की शुरूआत ‘आओ हम’ या ‘चलो हम’ से हो।

       Let’s + V1 + Object  

Example –

1- आओ हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करें । Let’s root out terrorism.

2- आओ हम दुनियाँ बदले । Let’s change the world.

3- चलो हम उन्हें सफलता का राज बताये । Let us tell them the secret of success.

4- चलो यह करते हैं । Let’s do it.

5- चलो चले । let’s go.

6- चलो देखते हैं क्या होता हैं । let’s see what happens.

7- चलो आनंद मनायें । let’s enjoy.

8- आओ कोशिश करते हैं । let’s try.

9- चलिए सिर्फ दोस्त बने रहते हैं । Let’s just be friends.

Spoken Rule – 6 @ Disco time

जब हिन्दी के वाक्य कि शुरूआत ‘अब समय आ गया है’ तो अंग्रेजी हेतु सूत्रः

 It’s time + to + v1 + o

Example –

1- अब डिस्को करने का समय आ गया है । it’s time to disco.

2- अब कठिन परिश्रम करने का समय आ गया। it’s time to work hard.

3- अब परिक्षा देने का समय आ गया है। it’s time to give exam.

3- अब सर्तक होने का समय आ गया। it’s time to be alert.

4- सोने का वक्त हो गया है । it’s time to sleep.

5- अब जाने का वक्त हो गया । it’s time to let go.

Spoken Rule – 7 @ No-Use

जब हिन्दी वाले वाक्यों में ‘बेकार है’ या ‘कोई फायदा नही है’ आए तो सूत्र:                     

  It is no use / it is no good / it is useless + to + v1+ object

Example-

1- किसी की निंदा करने से कोई फायदा नही हैं। it is no use to criticize someone.

2- इस विषय के बारे में बात करना बेकार है । it is no use to talk about this matter.

3- शिकायत करने का कोई फायदा नहीं है । It’s no use complaining ‘or’ it’s no use to complain.

4- आपसे बात करने का कोई फायदा नहीं है । it’s no use talking to you.

5- तुमसे बात करना बेकार है । it’s useless to talk to you.

To be continued… (‘Picture abhi baaki hai mere dost!’)

Spoken Rules का अगला भाग

इन्हे भी पढे 👉 Spoken rule’s Main Page 🔰 All Tenses 🔰 Speaking Tips

Leave a Comment