Past Perfect Continuous Tense(with tricks) Speak English from Hindi
आज इस आर्टिकल में हम Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण सतत भूतकाल) के बारे में सीखेंगे एवं इसके अंतर्गत आने वाले वाक्यों को ट्रांसलेट भी करेंगे
तो आज हम जानने वाले है- What is Past Perfect Continuous Tense? Past Perfect Continuous Tense examples और वह भी हिन्दी में अर्थात यहाँ मौजूद है- Past Perfect Continuous in hindi और साथ ही इसकी helping verb का use भी use of had been in hindi,

जैसे इस Tense का नाम लंबा है उसी प्रकार इसका Sentence Structure भी लंबा (Long) ही है इसलिए यदि आप इसकी पहली बार प्रेक्टिस कर रहे है तो हम चाहते है कि आप आर्टिकल को धीरे-धीरे समझ कर पढे,और पहली बार में लिखकर ट्रांसलेशन का try करें और जब आपकी प्रेक्टिस हो जाएंगी तो आप मौखिक (Oral) Sentences बनाने का Try करें और हां याद रखें चाहे जो हो हमें English बोलना ही है (Come what may, we have to speak English)।
तो चलिए शुरू करते है..
Past Perfect Continuous Tense क्या है?
जैसा की इसके नाम से पता चल रहा ये perfect एवं continuous दोनों से मिल कर बना है। जब कोई काम past में किसी समय से शुरू होकर भी जारी रहें अर्थात् verb का कुछ हिस्सा हो चुका हो तथा अभी भी शेष हिस्से पर काम चल रहा हो तो sentence, Past perfect continuous Tense के होते है। generally ऐसे हिन्दी के वाक्यों (sentences) में verbs के साथ ता, ते, ती आकर रहा, रहे, रही आकर था, थे, थी आता है ‘या’ sentence में रहा, रहे, रही के साथ था, थे, थी आकर ‘से’ शब्द इस प्रकार से आता है कि समय का बोध हों अर्थात् सुबह से सो रहे थे, कई वर्षों से पढ़ रहा था ऐसे शब्द आते है तब English में इस Tense में समय को बताने के लिये since / for का use होता है। वैसे since निश्चित समय या fix period of time को एवं for अनिश्चित समय या time duration को बताता है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-
शुरुआत से सीखने के लिए इन्हे भी पढ़िए:-
Free Spoken English Classes All Tense in one article in hindi
Present Perfect Continuous Tense की सहायक क्रिया (HV)
इस Tense की Helping Verb (HV) होती है- Had been, यहां क्योंकि एक ही HV है तो इसका use, sentence में सभी सब्जेक्ट के साथ होंगा।
कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत
अब translation करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत : और हाँ ये बातचीत आप, हम और आपके बीच ही रखना क्योंकि थोड़ी सी secret है ।
Had been – यदि Subject – I, We, You, They, He, She, It या Singular / Plural subject हो।
चूंकि इस tense में काम बचा होता है जो अभी भी continuity से चल रहा होता है, इसलिये verb में continuity होने के कारण सदैव Main Verb के first form में ing लगाते है।
ये सब नियम शुरू मे थोड़े याद रखने मे boring or annoying (उबाऊ या कष्टप्रद) लगते है, हम आपकी भावना समझ सकते है क्योंकि शुरुआत में हमे भी ऐसा ही लगा था लेकिन यकीन कीजिए एक बार इसे सीख लेने के बाद English बोलते समय हमें ये सब याद नहीं रखना होता है ये सब automatically हमारे दिमाग में feed हो जाता है।
तो थोड़ी सी कठिनाइयों से डरिएगा मत क्योंकि इंग्लिश सीखने के सफर की शुरुआत कर ही दी है तो फिर कदम पीछे लेना क्यू,, क्योंकि रास्ते उन्ही को आगे ले जाते है जो आगे जाते है वरना बार-बार रास्ते बदलने वाले तो शायद ही कही पहुँच पाते है।
Hindi to English Translation
यदि आपको English Sentence Structure बनाते नहीं आता है तो सर्वप्रथम निम्न लिंक पर जाकर इसे सीखना जरूरी है-
Part-2 How to make sentences in English? How to make sentences in English?(Part-1)
तब निम्न प्रकार से ऐसे sentences की English करेंगे :-
01. Affirmative sentence :-
जब वाक्य ‘सकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-
[S + had been + VI ing + o + since/for + time.]
वह सुबह से कपडे़ धो रहा था। He had been washing clothes since morning.
02. Negative sentence :-
जब वाक्य ‘नकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-
[S + had + not + been + vI ing+ o + since/for + time.]
वह सुबह कपडे नही धो रहा था। He had not been washing clothes since morning.
03. Interrogative Sentence: –
जब वाक्य ‘क्या’ से आरंभ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-
[Had + s + been + vI ing + o + since/for + time?]
क्या वह सुबह से कपड़े धो रहा था? Had he been washing clothes since morning?
04. WH-Interrogative Sentence: –
जब वाक्य के मध्य मे क्या, कब, कैसे, क्यो, किसके साथ ऐसे WH-Words आए तो अनुवाद हेतु सूत्र :-
[WH + had + s + been +vI ing + o + since/for + time?]
वह सुबह से कपड़े क्यो धो रहा था? Why had he been washing clothes since morning?
05. Who-Interrogative Sentence:-
जब वाक्य मे ‘कर्ता’ न हो तथा ‘कौन’ का प्रश्न हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-
[Who + had + been + vI ing + o + since/for + time?]
कौन सुबह से कपडे़ धो रहा था? Who had been washing clothes since morning?
Conclusion
तो इस आर्टिकल मे हमने Past Perfect continuous Tense को हिन्दी में सीखा और हमें उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा। अब आप prectise Session में इसके Sentences की Practise करें और English सीखने के इस सफर की शुरुआत करें । हमें भरोसा है इस Journey में आपको बड़ा मजा आने वाला है।