Past Indefinite Tense(with tricks) Speak English from Hindi

Tense ये शब्द सुनकर ही हमें बोरिंग फ़ील होने लगता है कि फिर से पढ़ाई करनी होगी लेकिन इस लेख मे हम आपको टेन्स को ट्रिक्स की सहायता से बताने वाले है साथ ही ये स्पोकन इंग्लिश है तो यहा सिर्फ सीखकर बोलना है इसलिए कुछ भी बोरियत नहीं होने वाली, तो चलिए शुरू करते है।

simple past in hindi
simple past tense in hindi

शुरुआत से इसे पढे- All Tense in one article in hindi (Meaning,Example,types,kinds,chart)

Past Indefinite/Simple Past Tense क्या है?

Generally जब हम सामान्य रूप से बीते हुए कल की कोई बात करते है या जब हिन्दी वाले वाक्य की क्रिया के अन्त मे ता, ते, ती आकर था, थे, थी आए अथवा अ, आ, इ, ई, ए, ऐ, या, ये, यी आए तो ऐसे Sentences, Simple Past/ Past Indefinite Tense के होते है।

Past Indefinite Tense की सहायक क्रिया (HV)

इसकी Helping Verb (HV) होती है- Did (जो की do means करना verb का II  form भी है), यहां क्योंकि एक ही HV है तो इसका use, sentence में सभी सब्जेक्ट के साथ होंगा। ऐसा सुनकर हम बड़ा relax महसूस करते है की चलो याद रखने का tension भी नहीं कि किस subject के साथ कौनसी HV आएंगी लेकिन साथियों ये tense है थोड़ा tension देना हक है इसका मतलब past indefinite की एक खासियत भी है की यहा Main Verb का II form use होगा। तो इसके sentences बनाने के लियें आपको verb का II form याद करना ही होगा।

Verb एवं उनके 3 Form

कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत

अब translation करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत : और हाँ ये बातचीत आप, हम और आपके बीच ही रखना क्योंकि थोड़ी सी secret है ।

Did – यदि Subject – I, We, You, They, He, She, It या Singular / Plural subject हो।

Past Indefinite के sentences में सदैव Main Verb की second form ही use होती है लेकिन did-HV के साथ सदैव MV की first-form ही आयेंगी क्योंकि did already, Do(करना) verb का 2nd form है और English के एक ही simple sentence में कभी भी एक साथ verb की दो 2nd form use नहीं हो सकती।

Past Indefinite के ‘Affirmative’ and ‘Who’ वाले sentence में HV-did नहीं आती है, इसलिये ‘Affirmative’ and ‘Who’ वाले sentence में main verb की 2nd form ही लगेगी।

पूरी English में Verb का II form केवल past indefinite में ही use होगा इसका मतलब English में verb के 2nd form को देखकर हम समझ सकते की यहां past या बीते समय की चर्चा हो रही है।

ये सब नियम शुरू मे थोड़े याद रखने मे boring  or annoying (उबाऊ या कष्टप्रद) लगते है, हम आपकी भावना समझ सकते है क्योंकि शुरुआत में हमे भी ऐसा ही लगा था लेकिन यकीन कीजिए एक बार इसे सीख लेने के बाद English बोलते समय हमें ये सब याद नहीं रखना होता है ये सब automatically हमारे दिमाग में feed हो जाता है।

तो थोड़ी सी कठिनाइयों से डरिएगा मत क्योंकि इंग्लिश सीखने के सफर की शुरुआत कर ही दी है तो फिर कदम पीछे लेना क्यू,, क्योंकि रास्ते उन्ही को आगे ले जाते है जो आगे जाते है वरना बार-बार रास्ते बदलने वाले तो शायद ही कही पहुँच पाते है।

Hindi to English Translation

तब निम्न प्रकार से ऐसे sentences की English करेंगे :-

01. Affirmative sentence :-

जब वाक्य ‘सकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + verb II + object.]

मोहन स्कुल जाता था। Or मोहन स्कुल गया।                Mohan went to school.

02. Negative sentence :-

जब वाक्य ‘नकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + did + not + verb I + object.]                                                 

मोहन स्कुल नही जाता था। Or मोहन स्कुल नही गया।       Mohan did not go to school.

03. Interrogative Sentence: –

जब वाक्य ‘क्या’ से आरंभ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Did + subject + verb I + object?]

क्या मोहन स्कुल जाता था? Or क्या मोहन स्कुल गया?       Did Mohan go to school ?

क्या मोहन स्कुल नहीं जाता था? Or क्या मोहन स्कुल नहीं गया?      Did Mohan not go to school? ‘or’ Didn’t Mohan go to school ?

04. WH-Interrogative Sentence: –

जब वाक्य के मध्य मे क्या, कब, कैसे, क्यो, किसके साथ ऐसे WH-Words आए तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Wh + did + subject + verb I + object? ]

मोहन स्कुल कब जाता था? Or मोहन स्कुल कब गया?            When did Mohan go to school?

05. Who-Interrogative Sentence:-

जब वाक्य मे ‘कर्ता’ न हो तथा ‘कौन’ का प्रश्न हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Who + verb II + object?]

कौन स्कुल जाता था? Or कौन स्कुल गया?              Who went to school?

Conclusion

तो इस आर्टिकल मे हमने Past Indefinite को हिन्दी में सीखा और हमें उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा। अब आप prectise Session में इसके Sentences की Practise करें और English सीखने के इस सफर की शुरुआत करें । हमें भरोसा है इस Journey में आपको बड़ा मजा आने वाला है।

Leave a Comment