List of Important WH-family Words in Hindi

wh words की family अर्थात ऐसे question-Words जो sentence में सम्पूर्ण कारण (समय,स्थान,संख्या आदि) पूछते है। ये Words की family का कोई भी member यदि sentence में आता है तो Answer देने वाले को डराता जरूर है क्योंकि उसे पूरी बात बतानी पड़ती है।

इस टॉपिक में हम इन्ही Wh-Family के प्रत्येक member से मिलकर जानेगे की आखिर ये क्या Question करने के काम में आता है और इनका इस्तेमाल कहा और कैसे होता है?

एक और महत्वपूर्ण बात आपको ये पूरी लिस्ट list of WH Words बस याद कर लेनी है अत: इसे एक बार इस आर्टिकल मे पढ़ने और समझने के बाद interrogative sentences में use करना है और हमारे Practise Session से How To Ask Question की practise करना है।

Use of Wh Word

Generally, Interrogative Sentence दो प्रकार के होते है-

1) Simple Interrogative Sentence– यह Helping Verb से शुरू होते है। जब भी sentence का structure कुछ ऐसा हो :-

HV + Subject + verb + object ? तो इन Interrogative Sentences के answer में केवल हां या ना (Yes or No) की ही उम्मीद की जाती है।

जैसे- क्या तुम उसे जानते हो ? Do you know him? अब answer होगा- हां मै जानता हूँ (Yes, i Do) या नहीं मै उसे नहीं जानता हूँ (No, i Don’t) केवल HV से शुरू होने वाले Interrogative Sentences में हां या ना इतना ही बताना होता है। लेकिन वही जब पूछना हो तुम उसे कैसे या किस प्रकार या क्यों जानते हो मतलब सामने वाले से हम पूरी बात जानना चाहते हो तो हम wh-Words का उपयोग करते हुए निम्न प्रकार से Sentences बनाते है।

2) WH Interrogative Sentence- जब ऊपर वाले Interrogative Sentences में यदि Wh शब्द भी लगा दें तो वह WH Interrogative Sentence बन जाता है। है ना, कितना आसान ! मतलब सिर्फ ये wh-word की लिस्ट याद करनी है और interrogative sentences में इन्हे लगाकर इंग्लिश बोलनी है और कुछ विशेष नहीं है। एक बात और आप जिससे भी ये word लगाकर पूछोगे explain उसे करना है तो फिर उसे ज्यादा English में समझाना होगा तो आप बस Question करो Answer देने की Responsibillity सामने वाले पर छोड़ दो।

इसे भी पढे – वाक्य कैसे बनाये ? वाक्य के प्रकार ?

तो आइए अब हम इन WH Words की पूरी लिस्ट देखते है साथ ही ये भी देखेंगे कि हिन्दी में इनका मतलब क्या होता है एवं Sentence में इनके आने पर क्या बताना होगा ?

List of WH Words

WH Wordहिन्दी अर्थक्या पूछता है ?
Whyक्योंकारण (Reason)
Whatक्यासूचना (Information)
For whatकिसलिएकारण (Reason)
What kind ofकिस तरह का
What sort ofकिस किस्म का
What type ofकिस प्रकार का
At what reasonकिस कारण से
At what purposeकिस उद्देश्य से
At what placeकिस जगह परस्थान (Place)
At what matterकिस बात परसूचना (Information)
About whatकिस बारे मेँ
At what rateकिस कीमत परकीमत (Price)
At what heightकिस ऊंचाई परदूरी (Height Distance)
Howकैसेहालत या गुणवत्ता(condition/quality)
How manyकितनेमात्रा (गणनीय) Quantity (countable)
How muchकितनामात्रा (अगणनीय) quantity (uncountable)
How farकितनी दूरदूरी (distance)
How longकितनी देर समय या स्थान (time or space)
How Oldकितना पुरानाआयु (age)
After how much timeकितने समय बादसमय (Time)
After how many daysकितने दिन बाद
How long backकब तक वापस
Whomकिसकोकर्म (object)
For whomकिसके लिए
By whomकिसके द्वारा
Whoseकिसकास्वामित्व (ownership)
Whichकौनसा / कौनसी / कौनसेपसंद (choice)
Which oneकौन सा वाला
Which typeकिस / कौनसे प्रकार का
By whichकिसके द्वाराकर्ता (Subject)
In which relationकिस संबंध मेंकारण (Reason)
With which intentionकिस इरादे से
Whoseकिसकाकर्ता (Subject)
With whose permissionकिसकी अनुमति से
In whose guidanceकिसके मार्गदर्शन में
With whose helpकिसकी मदद से
By whose orderकिसके आदेश से
Whenकबसमय (Time)
For whenकब के लिए
Since whenकितने समय से
From when to whenकब से कब तक
Up to what levelकिस स्तर तककारण (Reason)
Up to what timeकितने बजे तकसमय (Time)
Whereकहाँसमय या स्थिति (Place or Position)
Up to whereकहाँ तक
From whereकहां सेस्थान (Place)
Whoकौनकर्ता (Subject)
important wh word list

Conclusion

तो इस आर्टिकल में आपकी मुलाकात हुई wh-family member से और इनमे से कई words आपने सुने भी होंगे और कई नए लगे होंगे। इस Family में सबसे old है- What meanse क्या ? और Who है कौन जो की sentence में आते ही सब्जेक्ट के बारे में पूछता है इसलिए हम हमारे Spoken English के Sentence में इसका अलग से Structure भी बनाते है। तो अब इन Words का Use करके Sentence बनाते जाइए क्योंकि जीतने ज्यादा Sentence उतनी English।

Leave a Comment