Perfact Continuous Tense में समय बताने के लिए ‘Since’ या ‘For’ का use होता है एवं हमें अक्सर confusion होती है की कब कौन आयेगा और अक्सर हम mistake भी कर देते है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हम ग्यारंटी लेते है की अब Since या For के use में, आप कभी कोई गलती करेंगे ही नहीं।
यहाँ इस आर्टिकल में हमने अच्छे से दोनों के मतलब एवं difference को समझाया है तो अब इन छोटी-छोटी Mistake की चिंता छोड़कर बस English बोलना शुरू करना है वो भी आज से,अभी से।।
तो चलिए अब हम समझते है- How To Use Since And For in Sentence or our Speaking.
इनका उपयोग कहा होता है ?
Perfect Continuous Tense के Sentences में काम किसी विशेष समय से शुरू होकर निरन्तरता से (Continuously) चल रहा होता है इसलिए ऐसे Sentences में हिन्दी में रहा,रहे, रही आकार ‘से’ शब्द इस प्रकार से आता है की समय का बोध होता हों ।
जैसे- वह 10 वर्षों से वही रह रहा है। मोहन कई सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह सुबह से मेरे बारे में सोच रही है।
इसी विशेष समय को हिन्दी में ‘से’ और English में Since या For से दर्शाते है। अब समय या तो फिक्स होता है कोई विशेष टाइम जो की फिक्स (Fixed) हो तो Since का use करते है या समय अनिश्चित कालावधी (Duration) में होता है तो उस Duration को बताने के लिए For का use करते है।
example- He has been living there for 10 years. Mohan had been preparing for the exam for many years. She has been thinking about me since morning.
इसे भी जाने- PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE
Since का प्रयोग
Since का प्रयोग किसी निश्चित एवं fixed time को बताने के लिए होता है जहाँ time एकदम निश्चित हो।
निम्न के होने पर Since का ही Use होगा –
(1) केलेंडर की कोई विशेष दिन , दिनांक , माह, वर्ष, त्यौहार, या कोई निश्चित दिनांक जैसे – 9-02-2023 etc. बात हो –
Days- Monday , Tuesday etc
Dates – 9 feburary , 20 july etc.
years – 2023 , 2026 etc.
months – january , feburary etc.
occasions – holi, diwali etc.
(2) घड़ी का कोई भी समय या दिन का कोई भी प्रहर हो
Clock – 7 o’ Clock , 9 PM etc.
Parts of Each day – Morning, noon, last night etc.
(3) कोई भी शब्द हो जिनमे समय अंतराल मे ना दिया हो
stages of life – Childhood , adolescence etc.
since the beginning , since time immemorial
For का प्रयोग
जब समय की अवधि (Time Of Duration) के बारे में बात हो तब For का use होता है यहा confirm Time नहीं होता जबकि time Duration में होता है ।
निम्न के होने पर For का ही Use होगा –
(1) केलेंडर में दिन, महीनों, वर्षों आदि Fix ना होकर Duration की बात हो
For last 5 years , For last 2 months, For Five Days, For several days, For last 2 weeks, For many weeks, For a fortnight (14 दिन की अवधि या 2-week), For a long time (लंबे समय की अवधि)
(2) घड़ी का अनिश्चित समय हो
For Three hours, for 40 minutes
टिप्स- यदि आप ध्यान से देखे तो जब digit आयें तो For का use करें वरना शब्द होने पर Since का, हालांकि घड़ी का Fixed समय होने पर या कोई निश्चित तारीख पता होने पर Digit दिखे लेकिन since आयेगा।
Since और For के कुछ वाक्य
वह 2 घंटों से इधर- उधर घूम रहा है। He has been strolling about for two hours.
वह 4 दिनों से पढ़ रही है। She has been studying for 4 days.
तुम 2 घंटे से क्या कर रहे हो ? what have you been doing for 2 hours?
वह 5 साल से पागलों की तरह जी रहा है। He has been living like crazy for 5 years.
वह सुबह से काम कर रहा होगा । He will have been working since morning.
मैं आपको बचपन से जानने की कोशिश कर रहा हूं। I have been trying to get to know you since childhood
मेरा पड़ोसी 5 जनवरी से मुझे परेशान कर रहा है। my neighbor is troubling me since 5th january.
हमारी शादी पिछली जनवरी से हुई है। We have been married since last January.
मैं दस साल से इस घर में रह रहा हूं। I have been living in this house for ten years.
और पढ़ें – Basic Spoken-English
Conclusion
तो In Short हमने सीखा की point of Time कोई बात हो तो Since एवं Time of Duration हो तो For का use करते है एवं इनके बाद time words आते है। वैसे इस प्रकार sentences से words को जोड़ने का काम Preposition करते है ये भी दोनों मासूम Preposition ही है पर Tense में अलग से Use होने के कारण ये भी अपनी पहचान भूल गये और हम भी इसे अलग से पढ़ने लगे खैर बाकी Preposition चैप्टर में आपको और भी Clear हो ही जाएगा।