Future Indefinite Tense(with tricks) speak english from hindi

Tense ये शब्द सुनकर ही हमें बोरिंग फ़ील होने लगता है कि फिर से पढ़ाई करनी होगी लेकिन इस लेख मे हम आपको टेन्स को ट्रिक्स की सहायता से बताने वाले है साथ ही ये स्पोकन इंग्लिश है तो यहा सिर्फ सीखकर बोलना है इसलिए कुछ भी बोरियत नहीं होने वाली, तो चलिए शुरू करते है।

simple future tense
future indefinite tense in hindi

Future Indefinite/Simple Future Tense क्या है?

Generally जब हम सामान्य रूप से भविष्य की कोई बात करते है या कोई योजना की चर्चा करते है जो वर्तमान मे नहीं हुई या जब हिन्दी वाले वाक्य की क्रिया के अन्त में गा,गे,गी आए तो ऐसे sentences, Simple future/ Future Indefinite Tense के होते है।

Future Indefinite Tense की सहायक क्रिया (HV)

इसकी Helping Verb (HV) होती है- Shall/Will, जब HV एक से ज्यादा हो तो किसका इस्तेमाल करे ये sentence के subject पर depend (निर्भर) करता है।

कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत

अब translation करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत : और हाँ ये बातचीत आप, हम और आपके बीच ही रखना क्योंकि थोड़ी सी secret है ।

Shall – यदि Subject – I, We हो । अर्थात् बात करते समय सब्जेक्ट खुद के विषय में बात करे I (आई-मै) के बारे में कहे और we कहने पर भी उसमे भी तो वो खुद की बात कर ही रहा होता है तो HV-Shall का use होता है।

Will – यदि Subject – you, They, He, She, It, Name (singular/Plural)हो।

Modern English में या आजकल बातचीत वगैरह में generally केवल Will का ही use होता है अतः हम भी sentences structure में केवल Will का ही use करेंगे और shall को गोली मार देंगे। So we can say that will is the only helping verb in this tense.

Future Indefinite में सदैव Main Verb का first form ही use होता है।

ये सब नियम शुरू मे थोड़े याद रखने मे boring  or annoying (उबाऊ या कष्टप्रद) लगते है, हम आपकी भावना समझ सकते है क्योंकि शुरुआत में हमे भी ऐसा ही लगा था लेकिन यकीन कीजिए एक बार इसे सीख लेने के बाद English बोलते समय हमें ये सब याद नहीं रखना होता है ये सब automatically हमारे दिमाग में feed हो जाता है।

तो थोड़ी सी कठिनाइयों से डरिएगा मत क्योंकि इंग्लिश सीखने के सफर की शुरुआत कर ही दी है तो फिर कदम पीछे लेना क्यू,, क्योंकि रास्ते उन्ही को आगे ले जाते है जो आगे जाते है वरना बार-बार रास्ते बदलने वाले तो शायद ही कही पहुँच पाते है।

Hindi to English Translation

तब निम्न प्रकार से ऐसे sentences की English करेंगे :-

01. Affirmative sentence :-

जब वाक्य ‘सकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + will + verb I + object]

तुम चिकिस्तक बनोगे।                            You will become a doctor.

मै तुम्हें पढ़ाऊँगा।                                   I will teach you.

02. Negative sentence :-

जब वाक्य ‘नकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + will +  not + verb I + object]

तुम चिकिस्तक नही बनोगे।            You will not become a doctor.

मै तुम्हें नहीं पढ़ाऊँगा।                    I will not teach you.

03. Interrogative Sentence: –

जब वाक्य ‘क्या’ से आरंभ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[ Will + subject + verb I + object?]

क्या तुम चिकिस्तक बनोगे?                     Will you become a doctor?

क्या वह मुझसे बात करेगी?            Will she talk to me?

क्या वह मुझसे बात नहीं करेगी?              Will she not talk to me?  ‘Or’  won’t she talk to me?

04. WH-Interrogative Sentence: –

जब वाक्य के मध्य मे क्या, कब, कैसे, क्यो, किसके साथ ऐसे WH-Words आए तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Wh + will + subject + verb I + object?]

तुम चिकित्सक कब बनोगे?                     When will you become a doctor?

वह मुझसे कहां बात करेगी?                    Where will she talk to me?

05. Who-Interrogative Sentence:-

जब वाक्य मे ‘कर्ता’ न हो तथा ‘कौन’ का प्रश्न हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Who + will + verb I + object? ]

कौन चिकित्सक बनेगा                              Who will become a doctor?

आपसे कौन बात करेगा?                           Who will talk to you?

Conclusion

तो इस आर्टिकल मे हमने Future Indefinite को हिन्दी में सीखा और हमें उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा। अब आप prectise Session में इसके Sentences की Practise करें और English सीखने के इस सफर की शुरुआत करें । हमें भरोसा है इस Journey में आपको बड़ा मजा आने वाला है।

Leave a Comment