Future Continuous Tense (with tricks) Speak English from Hindi

आज इस आर्टिकल में हम वाक्य बनाना सीखने वाले है Future Continuous Tense या Future Progressive Tense या Future Imperfect Tense (अपूर्ण भविष्यकाल या सतत भविष्य काल) के।

चूंकि हमे बेहतर एवं सही English बोलना सीखना है इसलिए हमें इन Tenses के बेसिक को समझना होगा। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेगे कि What is Future Continuous Tense? What is the use of Future continuous tense? और वह भी हिन्दी में अर्थात यहाँ मौजूद है- future continuous in hindi और साथ ही इसकी helping verb का use भी use of shall be and will be in hindi,

future continuous in hindi
future continuous tense in hindi

और हमें भरोसा है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Future continuous टेन्स में महारत (mastery) हासिल कर चुके होंगे बस इसी प्रकार सीखने के साथ निरंतर अभ्यास जारी रखे और हमेशा याद रखे “The Taj Mahal was not built in a day, but after continuous hard work, it was finally built in one day.”

तो चलिए शुरू करते है..

Future Continuous Tense क्या है?

Generally जब कोई काम भविष्य में शुरू होकर लगातार होगा ऐसा कहना हों या जब हिन्दी वाले वाक्य की क्रिया के अन्त मे रहा, रहे, रही आकर होगा, होंगे, होगी आए तो ऐसे sentences, Future Continuous Tense के होते है। English में verb में continuity show करने के लिये सदैव verb में ing लगा हुआ होता है कुछ लोग इसे verb का 4th form भी कहते है।

शुरुआत से सीखने के लिए इन्हे भी पढ़िए:-

Free Spoken English Classes All Tense in one article in hindi

Future continuous Tense की सहायक क्रिया (HV)

इस Tense की Helping Verb (HV) होती है-Shall be / Will be, जब HV एक से ज्यादा हो तो किसका इस्तेमाल करे ये sentence के subject पर depend (निर्भर) करता है।

कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत

अब translation करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातचीत : और हाँ ये बातचीत आप, हम और आपके बीच ही रखना क्योंकि थोड़ी सी secret है ।

Shall be – यदि Subject – I, We हो । अर्थात् बात करते समय subject खुद के विषय में बात करे I के बारे में कहे और we कहने पर भी उसमे भी तो वो खुद की बात कर ही रहा होता है तो HV- Shall be का use होता है।

Will be – यदि Subject – you, They, He, She, It, Name (singular/Plural)हो।

Modern English में या आजकल बातचीत वगैरह में generally केवल Will का ही use होता है अतः हम भी sentences structure में केवल Will का ही use करेंगे और shall को गोली मार देंगे। So we can say that ‘will be’ is the only helping verb in this tense.

जब English में HV मे एक से अधिक words हों तो negative sentence बनाते समय HV के first-word के बाद ही not लगाते है, interrogative sentence बनाते समय HV का first-word से ही sentence शुरू होगा बाकी सभी words अपनी जगह पर ही रहेंगे।

Past Continuous Tense में verb में continuity होने के कारण सदैव Main Verb के first form में ing लगाते है।

ये सब नियम शुरू मे थोड़े याद रखने मे boring  or annoying (उबाऊ या कष्टप्रद) लगते है, हम आपकी भावना समझ सकते है क्योंकि शुरुआत में हमे भी ऐसा ही लगा था लेकिन यकीन कीजिए एक बार इसे सीख लेने के बाद English बोलते समय हमें ये सब याद नहीं रखना होता है ये सब automatically हमारे दिमाग में feed हो जाता है।

तो थोड़ी सी कठिनाइयों से डरिएगा मत क्योंकि इंग्लिश सीखने के सफर की शुरुआत कर ही दी है तो फिर कदम पीछे लेना क्यू,, क्योंकि रास्ते उन्ही को आगे ले जाते है जो आगे जाते है वरना बार-बार रास्ते बदलने वाले तो शायद ही कही पहुँच पाते है।

Hindi to English Translation

यदि आपको English Sentence Structure बनाते नहीं आता है तो सर्वप्रथम निम्न लिंक पर जाकर इसे सीखना जरूरी है

Part-2 How to make sentences in English? How to make sentences in English?(Part-1)

तब निम्न प्रकार से ऐसे sentences की English करेंगे :-

01. Affirmative sentence :-

जब वाक्य ‘सकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + will + be + verbing + object.]

वह शाम को तारक मेहता देख रहा होंगा।    He will be watching Tarak Mehta in the evening.

02. Negative sentence :-

जब वाक्य ‘नकारात्मक’ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Subject + will + not + be + verbing + object.]

वह शाम को तारक मेहता नहीं देख रहा होगा।  He will not be watching Tarak Mehta in the evening.

03. Interrogative Sentence: –

जब वाक्य ‘क्या’ से आरंभ हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Will + subject + be + verbing + object?]

क्या वह तुम्हारे बारे में सोच रहा होगा?                        Will he be thinking about you?

04. WH-Interrogative Sentence: –

जब वाक्य के मध्य मे क्या, कब, कैसे, क्यो, किसके साथ ऐसे WH-Words आए तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Wh + will + subject + be + verbing + object?]

आज रात 7 बजे आप क्या कर रहे होंगे?       What will you be doing tonight at 7 o’clock?

05. Who-Interrogative Sentence:-

जब वाक्य मे ‘कर्ता’ न हो तथा ‘कौन’ का प्रश्न हो तो अनुवाद हेतु सूत्र :-

[Who + will + be + verbing + object?]

कौन रात को टीवी पर तारक मेहता देख रहा होगा?   Who will be watching Taarak Mehta on TV at night?

Conclusion

तो इस आर्टिकल मे हमने Future Continuous Tense को हिन्दी में सीखा और हमें उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा। अब आप prectise Session में इसके Sentences की Practise करें और English सीखने के इस सफर की शुरुआत करें । हमें भरोसा है इस Journey में आपको बड़ा मजा आने वाला है।

Leave a Comment