English होगी अब और भी आसान
आज के समय में इंग्लिश-भाषा सीखना बहुत ही जरूरी हो गया है, है तो यह भी सामान्य सी भाषा ही लेकिन, हमे अपने आसपास आजकल हर भाषा में इंग्लिश के शब्द ही सुनाई देते है । साथ ही यदि हमारे सपने बड़े है या कोई जॉब पाना है या खुद को निखारना है तो फिर तो इंग्लिश बहुत ही जरूरी भाषा है। इसी बात को ध्यान मे रखकर हमने हमारे हिंदीभाषी-प्रेमियो के लिए यह एक Free Spoken English वेबसाइट बनाई है। अब इस वेबसाइट EngSpoken के माध्यम से आप हिन्दी की सहायता से इंग्लिश बोलना सीख सकते है जो की काफी आसान भी है….
तो सबसे पहले तो आप मुस्कुराइए क्योकि आप विश्व की सबसे बेहतरीन वेबसाइट पर है जो आपकी इंग्लिश बेहतर बनाते हुये आपका व्यक्तित्व (personality) भी निखारेगी और आप जब खुद को देखेंगे, तो खुद से पायेंगे की अब आप सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे है।
अब सवाल यह उठता है की ये ब्लॉग वेबसाइट से आप इंग्लिश बोलना किस प्रकार सीखेंगे या हम आपकी क्या मदद करने वाले है…? तो इस Question का Answer देने से पहले हम यह समझते है की आखिर कोई भी भाषा (Langauage) है क्या ?
Tips on Speaking English Fluently and Confidently
तो देखिये, दुनिया की कोई भी भाषा में होते है अक्षर या वर्ण (Letter) तथा इन वर्णो के समूह को ही हम कहते है वर्णमाला (Alphabet)… अच्छा आपसे एक प्रश्न पूछते है जरा बताइये तो,
How many alphabets are there in English language? (अँग्रेजी भाषा में कितने अल्फाबेट होते है?)
इस प्रश्न का answer कई लोग 26 देते है परंतु यह गलत जवाब है वास्तव मे सही Answer है – One 1
असल मे प्रश्न पर ध्यान दीजिये हमने पूछा था How Many Alphabets (कितनी वर्णमाला) ना की letter (वर्ण) तो वास्तव मे दुनिया की किसी भी भाषा मे वर्णमाला या वर्णो से बनी माला या वर्णो का समूह केवल 1 ही होता है जिसमे वर्णो की संख्या अलग-अलग होती है। ऐसे ही इंग्लिश भाषा मे भी 1 ही alphabets या वर्णमाला है जिसमे 26 letter या वर्ण है तो अब आप समझ ही गए होंगे…
There are 26 letters in the English language but there is only one alphabet. An alphabet is a set of letters of a language arranged in a certain order. Thus A to Z is the English alphabet, that is, 26 letters together are called alphabet.
अब ये letter मिलकर शब्द (Word) बनाते है जिसका कोई विशेष अर्थ होता है जैसे Cat एक word या शब्द है जिसमे 3 letter है C,A,T तथा जिसका मतलब हिन्दी मे होता है बिल्ली।
इसी प्रकार शब्द (word) मिलकर वाक्य (Sentence) बनाते है जिसका कोई विशेष अर्थ हो जिसे समझा जा सके।
जैसे – This is my cat. (यह मेरी बिल्ली है।) यह वाक्य या Sentence है जिसमे 4 शब्द (word) है तथा इस लाइन को पढ़ के समझा भी जा सकता है।
और जब भी हम हिन्दी में बात करते है तो यही तो कहते है…
अरे तुमने राजू को देखा।
वह कहाँ गया?
क्या मै उसे जानता हूँ ?
तुम उससे मिले हो।
मेरा फोन बज रहा है।
वह कल मुझसे मिलने आयी थी ।
मेरी उससे बात हुयी।
क्या तुमने कही मेरा फोन देखा ?
ऐसे ही तो हम बात करते है । जैसे हम हिन्दी में ये वाक्य या Sentences कहते है वैसे ही अन्य किसी भी भाषा में भी इसी प्रकार से sentences होते है । English में भी ऐसा ही है मतलब यदि हमें Spoken English सीखना है तो हमें English में Sentence Structure एवं उनके Arragement के नियम जानने होंगे और बस practice करनी होगी। और दोस्तों यकीन कीजिये यह बड़ा मजेदार भी है आसान भी और आप इस तरीके से पहली Class से ही English बोलना शुरू भी कर देते है जिससे आप जल्द ही Fluent English Speaking करने लगते है।
Learn Spoken English In 3 Easy Steps :
तो इस आधार पर हम English Speaking के लिए एक साथ 3 तरीकों (Easy Steps) पर काम करते है जिससे हम बहुत जल्दी और बेहतर तरीके से Spoken English अर्थात् इंग्लिश बोलना सीख जायेंगे:
1) Hindi to English (हिन्दी से इंग्लिश)
इसमे हम हिन्दी की सहायता से इंग्लिश बोलना सीखेंगे। जिसमें हम English Grammar (Specially Tense, Modal, To be, To have, Spoken Rules) , English Words, Verbs and Their Meaning एवं कुछ इंग्लिश-रूल्स हिन्दी में सीखेंगे जिससे हम व्याकरण (Grammar) की सहायता से अपने हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करेंगे एवं फिर बोलेंगे । मतलब दिमाग मे हिन्दी मे वाक्य सोचे उसे Grammar की Help से English Translate करे एवं इंग्लिश में ही बोले।
2) English to English (इंग्लिश से इंग्लिश)
इसमे हम सीधे इंग्लिश को इंग्लिश की सहायता से ही सीखते है ताकि हम सीधे ही इंग्लिश सुनकर ही उसका Reply कर सके। देखिये प्रत्येक भाषा अन्य भाषा से स्वतंत्र होती है एवं उसके अपने नियम होते है इसलिए हम हमेशा Translation एवं Hindi को Base नहीं बना सकते क्योंकि ऐसा करने पर ये एक Time Consuming Process होगी। हाँ सीखने की शुरुआत हम ऐसे ही करते है लेकिन फिर English को English Rules से ही समझते है। इस प्रकार इसमें हम English Conversation, Daily Routine, How to Ask and Answer Questions, Paragraph Reading सीधे इंग्लिश में ही (बिना हिन्दी का उपयोग किए) सीखते है एवं सुनकर,समझकर सीधे इंग्लिश में ही Reply करते है। इससे हमारी English-Speaking बहुत जल्द बेहतर होती है।
3) Practice
इसमे हमे इंग्लिश बोलना, लिखना, सुनना एवं समझना इन सबका अभ्यास (Practice) करेंगे। हमको प्रतिदिन की रूटीन में इसे शामिल करना होंगा। आसपास Use करना होगा।
एक और महत्वपूर्ण बात ये तीनों तरीकों पर एक साथ ही काम शुरू करना होता है ना की एक-एक करके अर्थात् आपको पहले दिन से ही Hindi to English भी सीखना है उसके बाद English to English सीखते हुये Practice भी करना है और पहले दिन से ही आप अपने आप को इंग्लिश मे बेहतर होते पायेंगे और कुछ दिनो बाद ही आपकी इंग्लिश बेहतर हो जायेगी फिर लगातार धाराप्रवाह बोलने (Speaking Fluency) के लिए आपको हमारी वेबसाइट मे शामिल Personality-Development के Article पढ़ने है, निरंतर प्रेक्टिस करनी है और बस बोल पड़ना है और मेरा यकीन कीजिये ये सब बहुत ही आसान है तो चलिये फिर शुरू करते है…
- Basic Spoken-English (5)
- practice (2)
- Spoken Rule's (2)
- Tense In English (1)
- Tense in Hindi (1)
- All Tense in one article in hindi (Meaning,Example,types,kinds,chart)Tense का मतलब होता है समय या काल (period/time/era), अर्थात् tense के अंतर्गत हम किसी काम के होने की घटना या स्थिति के बारे में पता चलता है। कुल मिलाकर (total) 12 प्रकार के Tense होतें है।
- How to make sentences in English?(Part-1)जब भी हम आपस में या किसी भी विषय पर बात करते है तो केवल और केवल वाक्य (Sentence) ही बोलते है तो इन वाक्यों (Sentences) को इंग्लिश मे केसे बनायेंगे हम उसी पर इस टॉपिक में चर्चा करेंगे।अब sentence में subject है Hero, Helping Verb है नौकरानी (Servant), Main Verb है Heroine तथा ऑब्जेक्ट है Villain..
- Part-2 How to make sentences in English?(Part-2)English Sentence Structure-2 पूर्व की पोस्ट में हमने हमारे Sentence के 3 God- Subject, Verb, Object के बारे में जाना था। अब हम इस आर्टिकल में जानेगे की हम subject,verb,object का use … Read more
- How To Use Since And For in Hindiलेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हम ग्यारंटी लेते है की अब Since या For के use में, आप कभी कोई गलती करेंगे ही नहीं।हमने अच्छे से दोनों के मतलब एवं difference को समझाया है..
- List of Important WH-family Words in Hindiwh words की family अर्थात ऐसे question-Words जो sentence में सम्पूर्ण कारण (समय,स्थान,संख्या आदि) पूछते है। ये Words की family का कोई भी member यदि sentence में आता है तो Answer देने … Read more
continued english rules english sentence structure engspoken rules Future Perfect Continuous Tense examples future perfect tense future perfect tense examples future perfect tense in hindi grammar rules how to ask questions how to make sentences in english how to use since and for jingalala let Past Perfect Continuous Tense past perfect hindi past perfect tense in hindi past perfect tense sentences persent perfect sentences persent perfect tense in hindi Present Perfect Continuous Present Perfect Continuous in hindi present perfect tense question exercise sentences in english since and for sentences spoken rules started tense tense types third form of verb sentence use of for use of had use of had in hindi use of have and has use of have been or has been in hindi use of past perfect tense use of shall have and will have in hindi use of since use of will have in hindi what is tense wh questions exercise wh questions practice wh question word would like