English Sentence Structure-2

पूर्व की पोस्ट में हमने हमारे Sentence के 3 God- Subject, Verb, Object के बारे में जाना था। अब हम इस आर्टिकल में जानेगे की हम subject,verb,object का use कर किस प्रकार एवं कितने type के Generally, Sentence बनाते है।

English Sentence Structure – 1

sentence type
how to make sentences in english -2

Types of Sentences

वैसे तो इंग्लिश ग्रामर के अनुसार Sentence-Types एवं उनके Types के भी Types होतें है, लेकिन हम इन सब में confuse नहीं होना चाहते इसलिए हमने generally बोले जाने वाले English में 5 प्रकार के sentence-Types बना लिए है तथा हम हर बार इसी के अनुसार Sentence Structure बनाते है। चूकी English Spoken-Time अधिकांश sentence इसी प्रकार के ही बनते है अत: हम इन्ही 5 types को याद रखते है।

English Speaking में हम सामान्यत: 5 प्रकार के Sentence बनायेंगे।

(1) Affirmative/Simple sentence (साधारण वाक्य) :

जब हम सामान्य रूप से किसी व्यक्ति,वस्तु या स्थान के बारे में बात करते है या कुछ बताते है तो ऐसे Sentences, Affirmative/Simple Sentence होते है।

जैसे- मै उसे जानता हू। वह एक अच्छी लड़की है। तुम उससे फोन पर बात कर सकते हो। राम और रवि दोनों बहुत शरारती है। इंदौर, भारत देश मे स्वच्छ शहर है। अमेरिका हमेशा से मेरी पसंदीदा जगह रही है।

उपरोक्त सभी Affirmative/Simple sentence के उदाहरण (example) है और जब ऐसे sentences की English करेंगे तो निम्न structure, follow करेंगे:-

Sub + H.V. + M.V. + Obj

जैसे – तुम उससे फोन पर बात कर सकते हो। You can talk to him on the phone.

(2) Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) :

जब हम किसी बात को करने से मना करे या Sentence से Negativity की feeling आयें या Sentence मे नहीं,ना,कभी नहीं ऐसे शब्द हो तो English के Sentence में Not, No, Never का Use होता है तथा ऐसे Sentences, Negative Sentence होते है।

जैसे- मै उसे नहीं जानता हू। वह एक अच्छी लड़की नहीं है। तुम उससे कभी नहीं मिलना। मेरे पास कोई विचार नहीं है। generally हम English के negative sentence में not लगाएंगे।

ये जो छोटा सा शब्द है ना not (नहीं), ये negative sentence structure में verb के पहले एवं Helping verb के बाद आता है मतलब sentence मे दोनों महिलायें H.V. एवं Verb मिलकर ही not (बच्चे) को संभालती है। तो Negative Sentence का Structure होगा:-

Sub + H.V. + not + M.V. + Obj

जैसे- मै उसे नहीं जानता हू।  I do not know him.

(3) Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) :

जब हम किसी से प्रश्न पूछे या sentence से प्रश्न पूछे जाने की feeling आयें या sentence क्या शब्द से शुरू हो तो ऐसे sentences, Interrogative Sentence होते है।

जैसे- क्या मै उसे जानता हू? क्या वह एक अच्छी लड़की है? क्या तुम उससे कभी मिलोगे?

अक्सर interrogative sentences ‘क्या’ से शुरू होते है तथा ऐसे sentence का answer हमेशा ‘हाँ’ या ‘ना’ मे ही दिया जाता है इसलिये इन sentence को English में helping verb से शुरू करते है तथा HV के बाद अक्सर subject आता है मतलब ऐसे sentence में हम subject को लेकर हाँ या ना मे कुछ जानना चाह रहे होते है, तो Interrogative sentence का structure होगा:-

H.V. + Sub + M.V. + Obj + ?

जैसे- क्या मै उसे जानता हू ?  Do I know him?

(4) WH_Family के Sentence :

जब हमारे उपरोक्त Interrogative Sentence में कब,क्यों,कैसे,कहाँ ऐसे शब्द आ जायें या हम किसी से प्रश्न पूछकर पूरी detail जानना चाहे तो इन wh-शब्दों के कारण हम इन Sentences को प्यार से WH Interrogative Sentence कहते है।

जैसे- मै उसे कब से जानता हूँ ? वह कैसे एक अच्छी लड़की है ? तुम उससे क्यों मिलोगे ?

WH words की list एवं उनकी detail

इन Sentences को English करते समय Interrogative होने के कारण पूरा Structure तो उपरोक्त अनुसार Interrogative Structure ही रहता है बस Sentence के शुरुआत में HV के पहले वह WH-Word लगा देते है ताकि सामने वाला full detail में answer दे, तो WH Interrogative sentence का Structure होगा :-

WH words + H.V. + Sub + M.V. + Obj + ?

जैसे आप यहाँ क्यों आए हों ? Why have you come here?

(5) Who Sentence :

who भी एक Wh word है जिसका हिन्दी मतलब होता है ‘कौन’, इसलिये इसका sentence structure भी Interrogative Sentence का ही रहेगा लेकिन हम इसे अलग से इसलिये बनाते है क्योंकि कौन शब्द (Who-Word) सदैव Subject के बारे में पूछता है इसलिये इसके Structure में Subject नहीं आता है जैसे कौन स्कूल जाता है? तो रिप्लाय मिलेगा विधार्थी स्कूल जाते है। तो इसका Sentence Structure निम्नानुसार होंगा :-

Who + H.V. + M.V. + Obj + ?

जैसे कौन स्कूल जाता है? Who goes to school?

नोट : English Writing के समय हमारे Last के तीनों Interrogative Sentences के Last में एक सुंदर सा question-mark (?) का symbol अवश्य लगायें।

Conclusion

इस टॉपिक में आपने Sentences के Types को समझा । वैसे आप ग्रामर के अनुसार देखेंगे तो आपको ये टाइप Wrong लगेंगे लेकिन हम यहा English Speaking सीख रहें है इसलिए अब हम Tense,Modal या English में कोई भी टॉपिक को सीखने के बाद उसका सेन्टन्स Structure इसी प्रकार डिजाइन करेंगे क्योंकि English Speaking के लिए इसके अंतर्गत हमारे अधिकांशत: Sentence Cover हो जाते है।

तो अब आप प्रत्येक टॉपिक की prectise शुरू कीजिये और दिखा दीजिए दुनिया को की आप भी बेहतर एवं स्पष्ट English बोल सकते है…

Leave a Comment