Now Speak Sentences of PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE (with tricks)
ये perfect एवं continuous दोनों से मिल कर बना है। जब काम वर्तमान में पूर्ण होकर भी जारी रहें अर्थात् verb का कुछ हिस्सा हो चुका हो तथा अभी भी शेष हिस्से पर काम चल रहा हो तो sentence, Present perfect continuous Tense के होते है। इस Tense में समय को बताने के लिये since / for का use होता है..