Now Speak Sentences of PAST PERFECT CONTINUOUS TENSE (with tricks)

past perfect continuous

ये perfect एवं continuous दोनों से मिल कर बना है। जब कोई काम past में किसी समय से शुरू होकर भी जारी रहें अर्थात् verb का कुछ हिस्सा हो चुका हो तथा अभी भी शेष हिस्से पर काम चल रहा हो तो sentence, Past perfect continuous Tense के होते है।इस Tense की Helping Verb (HV) होती है- Had been..

Now Speak Sentences of Past Perfect Tense (with tricks)

past perfect in hindi

जब कोई काम बीते हुए समय Past मे शुरू होकर complete हो गया होता है या जब हिन्दी वाले वाक्य की क्रिया के अन्त मे चुका, चुके, चुकी या आ, ई, ए की मात्रा आकर था, थे, थी आए तो ऐसे sentences, Past Perfect Tense के होते है।इस Tense की Helping Verb (HV) होती है- Had..

Now Speak Sentences of Past Continuous Tense (with tricks)

past continuous tense

Past Continuous Tense या Past Progressive Tense या Past Imperfect Tense (अपूर्ण वर्तमान काल या सतत वर्तमान काल)। ये बहुत ही मजेदार टेन्स है क्योंकि हमने देखा है अधिकतर छोटे बच्चे जिन्हे English नहीं आती तो वो हिन्दी शब्दों में ही ing लगा कर बोल देते है और ये वही ing वाला टेन्स है।

Now Speak the Sentences of Past Indefinite Tense(with tricks)

simple past in hindi

हम आपको past indefinite या simple past tense को ट्रिक्स की सहायता से बताने वाले है साथ ही ये स्पोकन इंग्लिश है।जब हिन्दी वाले वाक्य की क्रिया के अन्त मे ता, ते, ती आकर था, थे, थी आए अथवा अ, आ, इ, ई, ए, ऐ, या, ये, यी आए तो ऐसे Sentences, Simple Past/ Past Indefinite Tense के होते है।