Greetings


मुस्कुराइए क्योकि आप विश्व की सबसे बेहतरीन वेबसाइट पर है जो आपकी इंग्लिश बेहतर बनाते हुये आपका व्यक्तित्व (personality) भी निखारेगी और आप जब खुद को देखेंगे, तो खुद से पायेंगे की अब आप सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे है…
How can you learn to speak English quickly ?
How to Speak English Fluetly:
हम इंग्लिश बोलने के लिए एक साथ 3 तरीको पर काम करते है जिससे हम बहुत जल्दी और बेहतर तरीके से Spoken English अर्थात् इंग्लिश बोलना सीख जायेंगे:
1) Hindi to English (हिन्दी से इंग्लिश): इसमे हम हिन्दी की सहायता से इंग्लिश बोलना सीखेंगे। जिसमें हम English grammar (specially tense, modal, to be, to have, spoken rules) , English words, verbs and their meaning एवं कुछ इंग्लिश-रूल्स हिन्दी में सीखेंगे जिससे हम व्याकरण (Grammar) की सहायता से अपने हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करेंगे एवं फिर बोलेंगे मतलब दिमाग मे हिन्दी मे वाक्य सोचे उसे grammar की help से English translate करे एवं इंग्लिश में ही बोले।
2) English to English : इसमे हम सीधे इंग्लिश को इंग्लिश की सहायता से ही सीखते है ताकि हम सीधे ही इंग्लिश सुनकर ही उसका reply कर सके। इसमें हम English Conversation, daily routine, How to ask and answer questions, paragraph reading सीधे इंग्लिश में ही (बिना हिन्दी का उपयोग किए) सीखते है एवं सुनकर,समझकर सीधे इंग्लिश में ही रिप्लाय करते है। इससे हमारी English-speaking बहुत जल्द बेहतर होती है।
3) practice: इसमे हमे इंग्लिश बोलना,लिखना,सुनना एवं समझना इन सबका अभ्यास (Practice) करेंगे। हमको प्रतिदिन की रूटीन में इसे शामिल करना होंगा। आसपास use करना होगा।